निक्की हत्याकांड में बड़ा खुलासा, विपिन के भाई ने बताई घटना की आंखों देखी

निक्की हत्याकांड में बड़ा खुलासा, विपिन के भाई ने बताई घटना की आंखों देखी

ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए 26 साल की निक्की की हत्या केस में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या के आरोपी निक्की के पति विपिन के चचेरे भाई देवेंद्र जो इस केस का सबसे बड़ा किरदार है, जो हत्या कांड का चश्मदीद है उसने जो बताया है वो चौंकाने वाला है। निक्की को जली अवस्था में देवेंद्र ही अस्पताल ले गया था। उसने बताया कि, निक्की के साथ विपिन के मां बाप भी उसके साथ अस्पताल में थे जबकि निक्की की बहन कंचन और निक्की का पूरा परिवार कह रहा है कि परिवार अस्पताल नहीं आया था।

 

पूरी घटना का आंखों देखा हाल

विपिन के ताऊ के लड़के देवेंद्र ने बताया, रास्ते मे निक्की पानी मांग रही थी। फोर्टिस अस्पताल जाकर डॉक्टर ने जब पूछा कैसे हुआ, तो निक्की ने कहा, रसोई में सिलेंडर फट गया था उससे आग लगी। यही बयान डॉक्टर ने रिकार्ड किया था। बाद में कंचन के परिवार ने इसकी अलग कहानी बना दी। देवेंद्र ने कहा इसका सीसीटीवी फुटेज निकालें, अस्पताल के बयान निकालें तो पता चल जाएगा। विपिन भाटी के सगे ताऊ का लड़का देवेंद्र, जो निक्की को अस्पताल लेकर गया उसने बताया, जो कहा जा रहा है वो बिल्कुल गलत है, आग निक्की ने खुद लगाई थी।

कैसे हुई घटना

देवेंद्र ने कहा, घर के बाहर विपिन की किराना स्टोर की दुकान है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि शाम 5 बजकर 40 मिनट पर, जब ये घटना हुई तब विपिन और उसका पांच साल का बेटा दुकान के बाहर खड़े हैं। विपिन के कजन और पड़ोसियों के मुताबिक उस वक्त घर मे सिर्फ कंचन और निक्की मौजूद थे। जब शोर हुआ तो विपिन घर में भागा और फिर बाहर आया। शोर मचाते हुए बताया कि निक्की ने आग लगा ली है।

देवेंद्र ही सबको लेकर पहुंचा था अस्पताल

शोर सुनने के बाद विपिन के ताऊ के लड़के और पड़ोसी ऊपर गए। निक्की जली हुई थी और कह रही थी मुझसे गलती हो गई मुझे बचा लो। कंचन एक तरफ खड़ी होकर वीडियो बना रही थी। सास घर में नहीं थी, वो दूध लेने गई थी फिर वो भी आ गईं और रोने लगीं। निक्की को हमलोग चादर से ढंक कर नीचे लेकर आए, विपिन बहुत होपलेस हो रहा था उससे गाड़ी नहीं चल पा रही थी। तब मैंने उसको ड्राइविंग सीट से उतारा और खुद तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर अस्पताल पहुंचा। गाड़ी में बगल की सीट पर विपिन के पिता सतवीर और पीछे मां दयावती बैठी थी।

हमलोग सीधे फोर्टिस अस्पताल पहुंचे, वहां विपिन के ससुराल वाले भी आ गए थे। फिर उसे एम्बुलेंस में लेकर सफदरजंग गए। अस्पताल में पुलिस भी मौजूद थी, उन्होंने भी देखा था। बता दें कि विपिन के परिवार का कहना है निक्की के परिवार के लोग झूठा दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। शादी को 9 साल हो गए थे कभी दहेज की बात सामने नहीं आई। जो वीडियो कंचन ने एडिट करके इंस्टाग्राम पर डाला था वो फरवरी का वीडियो है।

Jamia Tibbia