संभल में पुल‍िस का ताबड़तोड़ एक्‍शन, सपा सांसद के मोहल्‍ले में खंगाले गए 20 मकान; बुलडोजर भी चला

संभल में पुल‍िस का ताबड़तोड़ एक्‍शन, सपा सांसद के मोहल्‍ले में खंगाले गए 20 मकान; बुलडोजर भी चला
संभल। जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के आरोपितों की तलाश में फिर सर्च अभियान चलाया गया। इस बार भी सांसद के ही मुहल्ला दीपा सराय में 20 मकालों की तलाशी ली गई। हालांकि इन मकानों में कुछ आपत्ति जनक नहीं मिला और न ही काेई आरोपित पुलिस के हाथ आया। पहले सोमवार की शाम को सर्च अभियान चलाया गया। इसमें 13 मकानों में तलाशी के दौरान दो तमंचे और स्मैक बरामद की गई थी। महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को भी पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से सर्च अभियान चलाया गया।19 नवंबर को संभल शहर की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर हाेने का दावा आठ लोगों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की ओर से सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में पेश किया गया था। कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त करते हुए उसी दिन मस्जिद करने का आदेश दे दिया था।

शाम को एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव के साथ दोनों पक्षों के लोग, अधिवक्ता और पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी फोर्स के साथ मस्जिद पहुंचे और सर्वे किया। रात होने और मस्जिद के पवास लगातार भीड़ बढ़ने के कारण उस दिन सर्वे का काम पूरा नहीं हो सका। इसके बाद 24 नवंबर को सर्वे टीम कोर्ट कमिश्नर के नेतृत्व फिर सर्वे करने जामा मस्जिद पहुंची। सर्वे का विरोध करते हुए भीड़ बेकाबू हो हो गई। जमकर पथराव व फायरिंग हुई। कई वाहन फूंक दिए गए। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी। उपद्रव के बाद दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया। उनसे पूछताछ की गई। उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए गए। इसके साथ ही गिरफ्तारियों का दौर शुरू हो गया।

सपा सांसद जिया उर्ररहमान के मोहल्‍ले में चलाया गया सर्च अभि‍यान

बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में संभल शहर के मुहल्ला दीपा सराय में सर्च अभियान चलाया गया। इसी मुहल्ले में सपा सांसद जिया उर्ररहमान का आवास भी है। एसपी के साथ एएसपी श्रीश चंद्र, सीओ अनुज कुमार और आरआरएफ, आरएएफ, पीएसी एवं दो थानों की पुलिस भी मौजूद रही। बीस मकानों की तलाशी ली गई। हालांकि, कहीं भी कुछ आपत्ति जनक या गैरकाूनी नहीं मिला। काई आरोपित भी पुलिस के हाथ नहीं आया।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शाम को दो थानों की पुलिस, आरआरएफ, आरएएफ, पीएसी के जवानों के साथ एएसपी व सीओ को साथ लेकर सर्च अभियान चलाया गया। 20 मकानों की तलाशी ली गई, जिनमें कुछ गैर कानूनी नहीं मिला।इससे पूर्व सोमवार को शहर के अति संवेदनशील इलाके नखासा थाना क्षेत्र के मुहल्ला दीपा सराय और तिमरदास सराय में एसपी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने आरोपितों की तलाश में सर्च अभियान चलाया था। 13 मकानों में दबिश दी गई। जिसमें दो मकानों में दो आरोपितों के पास से तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए थे। इसमें बढ़ी बात यह थी कि तीसरे आरोपित मुल्ला अरशद के मकान में तलाशी लेने पर वहां से 93 स्मैक की पुड़ियां बरामद हुई थीं।आरोपित को फरार था, लेकिन पुलिस ने मौके से उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को महिला सहित तीनों आरोपितों को पुलिस जेल भेज दिया था।

डीएम एसपी ने किया फ्लैग मार्च

संभल: सर्च अभियान के दौरान कुछ पुलिस की कुछ टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी थीं। इसी दौरान जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। यह पैदल मार्च रायसत्ती से शुरू होकर बल्ला की पुलिया और दीपा सराय चौक तक किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिए लोगों से अपील की गई। कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें।


विडियों समाचार