हावड़ा में फिर हिंसा भड़की, घरों पर पथराव होने के बाद RAF ने संभाला मोर्चा; BJP ने HC में की CBI जांच की मांग

हावड़ा में फिर हिंसा भड़की, घरों पर पथराव होने के बाद RAF ने संभाला मोर्चा; BJP ने HC में की CBI जांच की मांग

कोलकाता। बंगाल के हावड़ा के शिवपुर में रामनवमी के जुलूस पर गुरुवार को मुस्लिम बहुल बस्ती में छतों से पथराव के बाद हुई हिंसा शुक्रवार सुबह फिर भड़क उठी। आसपास के हिंदुओं के घरों पर हमला किया गया है और जमकर पत्थरबाजी हुई है। हालात पर काबू पाने के लिए आरएएफ को उतारना पड़ा है। इलाके में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है।

वहीं दूसरी ओर इस घटना की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनकी याचिका स्वीकार कर ली गई है। सोमवार को इस पर सुनवाई है। उन्होंने एनआइए जांच की भी मांग की है।

जानबूझकर हिंदुओं को निशाना बनाया गया: सुवेंदु

सुवेंदु ने पत्रकारों से बातचीत में खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायाधीश की अदालत ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया है और सोमवार को इसपर सुनवाई होगी। सुवेंदु ने हिंसा के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस व राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस घटना में तृणमूल के गुंडे व देशविरोधी ताकतें शामिल है। जानबूझकर हिंदुओं को निशाना बनाया गया है।

भाजपा नेता ने कहा कि जुलूस में शामिल लोगों पर पेट्रोल बम तक से हमला किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने दावा किया कि पिछले साल बोगटुई में हुई हिंसा और हाल में मुर्शिदाबाद जिले के सागरदीघि विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में हार के बाद खिसकते मुस्लिम वोट को संभालने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है।

राजधर्म का पालन करें ममता

सुवेंदु ने मुख्यमंत्री से राजधर्म का पालन करने की भी अपील की। सुवेंदु ने इसके साथ ही आरोप लगाया कि जुलूस पर हमले व हिंसा की घटना के सिलसिले में पुलिस ने जिन 35 लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें 28 हिंदू लड़के हैं जबकि सिर्फ सात मुस्लिम हैं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने हमले को अंजाम दिया, उसको पुलिस बचा रही है और हिंदू-हिंदू कर रही है।

उल्लेखनीय है कि हावड़ा के शिवपुर थाना अंतर्गत काजीपाड़ा इलाके में विश्व हिंदू परिषद, बंजरग दल और अंजनी पुत्र सेना की ओर से गुरुवार शाम में जब रामनवमी का जुलूस निकाला जा रहा था, तो मुस्लिम बहुल बस्ती से गुजरते वक्त छतों से उसपर पथराव किया गया, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। पथराव में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

पथराव के बाद दोनों समुदाय के लोगों के बीच जमकर भिड़ंत हुई। इस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी। पुलिस के वाहनों को भी फूंक दिया। साथ ही कई दुकानों में तोड़फोड़ की, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।


विडियों समाचार