विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर, अखिलेश ने की जांच की मांग; डिंपल बोलीं- सरकार जारी करे बयान
नई दिल्ली। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद साजिश की आशंका जताई जा रही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है।
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “पूरे देश को बड़ा झटका लगा है। उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए कि उन्हें अयोग्य क्यों घोषित किया गया। सरकार को इसपर बयान जारी करना चाहिए। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।
पूरा देश आपके साथ खड़ा है: सीएम योगी
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “विनेश फोगाट जी, आप सभी भारत वासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं। निराश मत होइए… पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है। आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान में वापसी करेंगी। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।”
पेरिस ओलंपिक से बारह हुईं विनेश फोगाट
पेरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट फाइनल मैच से पहले ही बाहर हो गई हैं। ओवरवेट होने की वजह से विनेश फोगाट को ओलंपिक से बाहर कर दिया गया। वो 50 किलो भारवर्ग फाइनल मुकाबले में खेलने नहीं उतरेंगी।