बाकर माजरा में तालाब का पानी सडक पर भरा, डेढ फुट तक सडक पर जल भराव होने ग्रामीण परेशान

बाकर माजरा में तालाब का पानी सडक पर भरा, डेढ फुट तक सडक पर जल भराव होने ग्रामीण परेशान
फोटो गांव में सडक पर भरा तालाब का पानी

नकुड 31 जुलाई इद्रेश । नकुड विकास खंड के बाकरमाजरा गांव में मैन सडक ही तालाब बन गयी है। तालाब का गंदा पानी सड पर भरने से ग्रामीणो का सडक से गुजरना तक मुश्किल हो गया है। ग्रामीण अपने घरो मे कैद होकर रह गये हैं ।

ग्रामीणो ने बताया कि गांव मे तालाब का पानी खेडाकुटी साल्हापुर रोड पर भर गया है। सडक पर डेढ से दो फुट तक तालाब का पानी भरा हुआ है। जिससे ग्रामीणो का गांव से बाहर जाना दुभर हो गया है। उनका कहना है कि तालाब के पानी की निकासी के लिये गांव में सडक में हयुम पाईप डाले गये थे। जब तक ये पाईप काम करते रहे । वाटर लोजिंग की समस्या नंही आयी। पंरतु काफी समय से इन पाईपो मे मिटटी व कचरा भरा हुआ है। जिससे पानी की निकासी रूक गयी है।

ग्रामीणो का आरोप है कि महिला ग्राम प्रधान खेडकी गांव की है। गौरतलब है कि बाकरमाजरा व खेडकी एक ही ग्राम पंचायत का हिस्सा है। जिसके चलते खेडकी निवासी ग्रामप्रधान बाकरमाजरा के साथ विकास व सफाई जैसे कार्यो मे भेदभाव करते है। प्रधान ने पानी की निकासी के लिये लगाये गये पाईपो की वर्षो से सफाई नंही करायी है। नतीजतन तालाब के पानी की निकासी रूक गयी है। जिससे तालाब का पानी सडक पर एकत्रित हो रहा है।

जलभराव से जंहा कई गांवों को पूर्व मे सहारनपुर रोड व पश्चिमम मे सरसावा रोड से जोडने वाली यह सडक बंद होने के कगार पर पहुचं गयी है। वंही गांव मे वाटर लाजिंग की समस्या से लोग संक्रामक बिमारियो का शिकार भी हो रहे है। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को पानी की निकासी करने की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है। पंरतु परिणाम सिफर ही रहा है। उन्होने जिलाधिकारी से गांव के तालाब के पानी की अंविलंब निकासी कराने की मांग की है। ताकि सडक पर खडे हुए पानी की निकासी हो सके।

Jamia Tibbia