कुल्हेडी में तालाब पर अवैध कब्जो से ग्रामीण परेशान

- तहसील मुख्यालय पर तालाब से अवैध कब्जे हटवाने की मंाग करते ग्रामीण
नकुड 10 जून इंद्रेश। तहसील क्षेत्र के कुल्हेडी में तालाब पर अवैध कब्जे होने से ग्रामीण परेशान है। उन्होने तहसील प्रशासन से तालाब से अवैध कब्जे हटवाने की मांग की है।
ग्रामीणो ने बताया कि गांव के खसरा नंबर 683 क के करीब नौ बीघा तालाब का नंबर है। परंतु कुछ दबंग किस्म के व्यक्तियो ने तालाब पर अवैध कब्जे कर रख्ेा है। जिससे यह तालाब मात्र एक गडढे मे तब्दील होकर रह गया है। बरसात के दिनो गांव मे पानी की निकासी न होने से पूरे गांव में जलभराव हो जाता है। लोग गंदे पानी मे को होकर चलने का मजबूर हो जाते है। साथ संक्रामक बिमारिये फैलने से गांव में लोग बिमार भी होते है। ग्रामीणो ने कहा कि ग्राम प्रधान की खामोशी भी सब कुछ बयां कर रही है।
ग्रामीणो का कहना हे कि उन्हेाने कई बार तहसील अधिकारियो को शिकायत कर तालाब को अवैध कब्जो से मुक्त कराने की मांग की । पंरतु परिणाम सिफर ही रहा। उनका कहना है कि अब उनका धैर्य जवाब दे रहा है। अब वे मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान मे लाकर अवैध कब्जे हटवाने की मांग करेगें।