ग्रामीणों ने बेसहारा गाय का कराया अंतिम संस्कार

ग्रामीणों ने बेसहारा गाय का कराया अंतिम संस्कार
  • सहारनपुर में गांव नवाजपुर में बेसहारा गाय का अंतिम संस्कार करते ग्रामीण।

गंगोह। विकास खंड गंगोह के गांव नवाजपुर में ठंड से एक गाय की मौत होने पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधिविधान के साथ गाय का अंतिम संस्कार कर हिंदू-मुस्लिम एकता व साम्प्रदायिक सौहाद्र्र का उदाहरण पेश किया।

ग्राम प्रधान के इस कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गायों व गौवंश की देखभाल के लिए जगह-जगह गौशालाएं बनवाकर उनके भरण पोषण का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसके बावजूद कुछ ग्रामीणों द्वारा दूध न देने वाली गायों को जंगल में लावारिस स्थित में छोडऩे का सिलसिला जारी है।

गंगोह विकास खंड के गांव नवाजपुर में बीती शाम ठंड के चलते एक बेसहारा गाय की मौत हो गई जिसकी सूचना ग्राम प्रधान मुस्तफा चौधरी द्वारा अम्बेहटा पुलिस चौकी में दी गई। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी संदीप अधाना भी गांव में पहुंचे तथा ग्राम प्रधान मुस्तफा चौधरी ने ग्रामीणों की मदद से जंगल में गड्ढा खुदवाकर विधिविधान से गाय का अंतिम संस्कार कराकर हिंदू-मुस्लिम एकता व साम्प्रदायिक सौहाद्र्र की मिसाल कायम की।

ग्राम प्रधान मुस्तफा चौधरी के इस कार्य की आसपास के क्षेत्र में सराहना की जा रही है। ग्राम प्रधान मुस्तफा चौधरी ने कहा कि कोई भी धर्म आपस में नफरत व भेदभाव करना नहीं सिखाता। सभी धर्म के लोगों को एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए ताकि साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बना रहे।