ग्रामीणों को किया परिवार नियोजन के उपायों के प्रति जागरूक

ग्रामीणों को किया परिवार नियोजन के उपायों के प्रति जागरूक
  • सहारनपुर में पठेड़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करते आयोजक।

सरसावा [24CN]। विकास खंड की ग्राम पंचायत पठेड़ में परिवार नियोजन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को परिवार नियोजन के उपाय बताते हुए उन्हें अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। सरसावा विकास खंड के गांव पठेड़ के पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएचओ जूली व एएनएम शैली ने बताया कि मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन के द्वारा पूरे प्रदेश में परिवार नियोजन सेवाओं व पुरूषों की सहभागिता बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने परिवार नियोजन के सम्बंध में बताया कि दो बच्चे पैदा कर उन्हें अच्छे से पढ़ाया-लिखाया जाए और उनका पालन-पोषण भी अच्छे ढंग से किया जाए। उन्होंने बताया कि लड़का-लड़की को समान अधिकार मिलना चाहिए और छोटा परिवार ही सुखी परिवार कहलाता है।

समाजसेवी डा. विमल शर्मा ने बताया कि परिवार नियोजन को लेकर राज्य सरकार द्वारा अनेक उपचार व उपाय बताए जा रहे हैं, उन उपायों को अपनाकर हम सभी लोग परिवार नियोजन कर सकते हैं। दो बच्चों के बीच में कम से कम तीन साल का अंतर रखना भी जरूरी है। कार्यक्रम परिवार नियोजन अपनाने वाले ग्रामीणों को विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान संगिनी रेखा, सुदेश, पिंकी, राजकुमारी राजो, पूजा, माया, संदीपा, अनीता, शशिबाला, अमन कुमार, संयम कुमार, जमशेद, आसिफ, नौशाद, समीर, प्रवीण, बॉबी, फरमान अली आदि ग्रामीण व आशाएं मौजूद रही।