प्रभातफेरी निकालकर किया ग्रामीणों को जागरूक

- सहारनपुर में नकुड़ में अमृत परियोजना का शुभारम्भ करते संत निरंकारी फाउंडेशन के पदाधिकारी।
नकुड़। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में अमृत परियोजना के अंतर्गत विभिन्न जल स्रोतों की सफाई की गई। साथ ही जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को जल स्रोतों की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कस्बा नकुड़ में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित अमृत परियोजना का शुभारम्भ नकुड़ ब्रांच संयोजक धीरसिंह निरंकारी ने किया।
उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के अमृत महोत्सव में निरंकारी मिशन द्वारा सहयोग किया जाना है और जनमानस को स्वच्छता का संदेश देना है। इस वर्ष मिशन द्वारा जल संरक्षण, स्वच्छ जल, स्वच्छ मन पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में निरंकारी मिशन के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभातफेरी निकालकर सफाई अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
प्रभातफेरी निरंकारी सत्संग भवन से शुरू होकर गांधी नगर व गांव ककराला से होती हुई पुन: सत्संग भवन पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान ब्रांच संचालक मामचंद बर्मन, राजेश, जय कुमार, रामनाथ निरंकारी, बिशन सिंह, सभाचंद, पवन कुमार, दिनेश, बबली, स्नेह लता, निशा, सपना, ओमवती सहित भारी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।