ग्रामीणों ने किया कस्बा इंचार्ज का भव्य स्वागत

ग्रामीणों ने किया कस्बा इंचार्ज का भव्य स्वागत
  • सहारनपुर में नैनखेड़ी में कस्बा इंचार्ज का स्वागत करते ग्रामीण।

गंगोह। गंगोह विकास खंड के गांव नैनखेड़ी में ग्रामीणों द्वारा रामपुर मनिहारान कोतवाली में तैनात अरविंद कुमार का गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार दिलाकर एम्बुलैंस द्वारा हायर सैंटर भेजकर जीवन बचाने के चलते शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

गौरतलब है कि कस्बा रामपुर मनिहारान के बाईपास पर हुई सड़क दुर्घटना में गांव नैनखेड़ी निवासी जन्मसिंह उर्फ जौनी पुत्र चै. धर्मसिंह मुखिया गम्भीर रूप से घायल हो गया था। सूचना मिलते ही कस्बा रामपुर मनिहारान प्रभारी अरविंद कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया तथा गम्भीर रूप से घायल जन्मसिंह उर्फ जौनी को सामान्य नागरिक समझकर परिजनों के पहुंचने से पूर्व ही एम्बुलैंस बुलाकर हायर सैंटर भेजने का प्रबंध कराया था जिस कारण घायल को समय पर चिकित्सा सुविधा मिलने के कारण की जान बच गई थी। कस्बा इंचार्ज अरविंद कुमार की इस मानव सेवा की सर्वत्र सराहना की गई थी। आज जन्मसिंह उर्फ जोनी के परिवार द्वारा उन्हें नैनखेड़ी में बुलाया गया और जन्मसिंह उर्फ जौनी ने कस्बा इंचार्ज अरविंद कुमार का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। जबकि प्रख्यात समाजसेवी इंजी. गजेंद्र सिंह द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर परिजनों सहित चै. वीरेंद्र सिंह, नीरज पंवार, दीपक, अंकुर आदि ने कस्बा प्रभारी अरविंद कुमार के त्वरित सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस दौरान भारी संख्या में ग्राम नैनखेड़ी के ग्रामीण मौजूद रहे।


विडियों समाचार