ग्रामीणों ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा

ग्रामीणों ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा
  • सहारनपुर में एसएसपी को ज्ञापन देने जाते  गदनपुरा के ग्रामीण।

सहारनपुर। पोक्सो एक्ट व मारपीट मामले में दर्ज मुकदमे को लेकर ग्राम गदनपुरा के ग्रामीणों ने नवयुग नवदृष्टि ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

इस दौरान संगठन अध्यक्ष संजय वालिया ने एसएसपी को अवगत कराया कि 10 जुलाई को गांव में हुई घटना केवल मारपीट की थी, छेड़छाड़ जैसा कोई मामला नहीं था। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को ग्रामीणों ने पंचायत के माध्यम से आपसी सहमति से मामले का निस्तारण भी कर दिया था। बावजूद इसके, बाद में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों में रोष है। एसएसपी आशीष तिवारी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसुनवाई व्यवस्था के तहत जब कोई शिकायत आती है तो पहले मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है ताकि शिकायतकर्ता को न्याय की उम्मीद बनी रहे। इसके बाद जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है और जो व्यक्ति निर्दोष होता है, उसे मुकदमे से मुक्त कर दिया जाता है।

एसएसपी ने कहा कि इस मामले में भी यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस पर संजय वालिया और ग्रामीणों ने संतोष जताते हुए पुलिस प्रशासन पर विश्वास प्रकट किया। इस अवसर पर देवेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, अजय कुमार, कर्मवीर सिंह, नैन सिंह, कुसुम, नीलम, डॉ. एम.ए. कपिल, प्रमिला, कर्मबीर, जीशान, प्रधान मोतीलाल, कुशल पाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।