घर में चोरी की नीयत से घुसे चोरो में से एक को ग्रामीणों ने पकडा, पुलिस को सौंपा

घर में चोरी की नीयत से घुसे चोरो में से एक को ग्रामीणों ने पकडा, पुलिस को सौंपा
  • चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे गांव चन्दैना के ग्रामीण

देवबंद [24CN]: कोतवाली क्षेत्र में चोरी की नियत से एक घर में घुसे तीन चोरों में से जाग होने पर मकान मालिक व उसके परिवार ने एक चोर को पकड़ लिया। जबकि उसके दो साथी मौके से भाग निकलने में सफल रहे। पकड़े गए चोर ने भी दीवार से कूद कर भागने की कोशिश की जिसमें वह चोटिल हो गया। ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने पुलिस से तीनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

देवबंद क्षेत्र के ग्राम चंदेना कोली में गुरूवार की रात्रि तीन चोर ग्रामीण नाहर सिंह के घर में चोरी की नियत से घुस गए। जब चोर सामान चोरी कर रहे थे तभी शोर होने पर नाहर सिंह की आंख खुल गई और उसने शोर मचा दिया। जिससे घर में सोये सारे परिजन भी जाग गये। अपने को घिरते देख चोरों ने भागने का प्रयास किया और एक चोर दीवार से नीचे गिर कर चोटिल हो गया। नाहर सिंह और अन्य ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए चोर ने पुलिस पुछताछ में अपना नाम भूरा उर्फ कृष्णा निवासी चंदेना कोली बताया उसने अपने दो अन्य साथियों का नाम भी बताए।

इस घटना के लेकर नाहर सिंह व दर्जनों ग्रामीण शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे और तीनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान नाहर सिंह विपिन, राहुल, पंकज, परमील, मांगेराम, हरदीप, बिजेंदर ,चरण सिंह, जोली, विशु आदि ग्रामीण शामिल रहे। उधर, पुलिस का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी’