शामली: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने घेरा बिजली घर

शामली: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने घेरा बिजली घर

उत्तर प्रदेश के शामली में रविवार सुबह एक व्यक्ति की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से घायल हो गया। आनन फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और टोडा स्थित बिजली घर परिसर में शव रखकर हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार चैसाना थानाक्षेत्र के टोडा गांव में शनिवार देर रात हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर मकान की छत पर गिरा छत पर रखे सामान में आग लग गई।

मकान मालिक आग बुझाने छत पर पहुंचा तो करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। हालांकि परिजन मुजफ्फरनगर में डॉक्टरों के यहां ले गए लेकिन मृत घोषित कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने टोडा बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने हाई टेंशन लाइन को गांव से बाहर निकालने की मांग व पीड़ित के परिजनों को मुआवजे की मांग।ग्रामीणों ने मुजफ्फरनगर में पोस्टमार्टम के बाद शव को बिजली घर के बाहर रखकर प्रदर्शन किया। एसडीएम मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।


विडियों समाचार