ग्रामीणों को किया बाघ संरक्षण के प्रति जागरूक

ग्रामीणों को किया बाघ संरक्षण के प्रति जागरूक
  • मोहंड रेंज स्थित वन विभाग के अतिथिगृह पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते वन क्षेत्राधिकारी मोहंड एम. के. बलोदी।

बिहारीगढ़ [24CN] । शिवालिक वन प्रभाग की मोहंड रेंज स्थित वन विश्राम गृह में बाघ सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत जनजागरूकता गोष्ठी आयोजित कर मानव व अन्य जीवों के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। गोष्ठी में वन क्षेत्राधिकारी मोहंड एम. के. बलोदी ने मानव एवं वन्य जीवों के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा बाघ व मानव के आपसी संघर्ष से कैसे बचा जा सकता है, इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इस माह का मकसद बाघों के संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करना है। वन्य जीव प्रेमी कार्यक्रम से जुड़े मास्टर नूर हसन ने बताया कि भारत में बाघों को बचाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। कालूवाला जहानपुर (कुरडीखेड़ा) के प्रधान सुलेकचंद पंवार ने बताया कि भारत को अपनी बाघ सम्पदा पर गर्व है। बाघों के संरक्षण को लेकर हम सभी को मिलकर काम करना होगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे पास कई समृद्ध वन सम्पदा हैं। इस दौरान फोरेस्टर नितिन कुमार, गोविंद सिंह, आकाश राठौर, श्रवण कुमार, महावीर सिंह, शिवधनी, रवि कुमार, गौरव शर्मा, नीरज कुमार, मोहन सिंह, विनोद पंवार, मो. सत्तार, जब्बार अहमद, इश्तखार आदि सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।