ग्रामीणों व स्कूली बच्चें को दिलाई जल बचाने की शपथ

- सहारनपुर में गांव चकवाली में स्कूल बच्चों को शपथ दिलाती ग्राम प्रधान।
रामपुर मनिहारान। विकास खंड के गांव चकवाली के उच्च प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों व बच्चों को शपथ दिलाकर जल बचाने के प्रति जागरूक किया गया।
गौरतलब है कि विगत चार मार्च को दिल्ली के विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू की उपस्थिति में केंद्र सरकार द्वारा जल बचाव अभियान कैच द रैन के तहत चकवाली की ग्राम प्रधान श्रीमती सविता चौधरी को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था। आज ग्राम प्रधान सविता चौधरी की अध्यक्षता में उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों व बच्चों को जल बचाने की शपथ दिलाकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधान सविता चौधरी ने कहा कि जल ही जीवन है। जल के बिना जल की कल्पना असंभव है। उन्होंने कहा कि जिस तरह देश व दुनिया में लगातार जनसंख्या बढ़ रही है और पानी की उपलब्धता घट रही है, ऐसी स्थिति में हम जल का बचाकर ही आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय के सभी शिक्षक, बच्चे व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।