
निर्माणाधीन ओवरहेड टेंक के मोटर को बिजली से चलाने के आरोप मे रिर्पेाट दर्ज, ग्राम प्रधानो ने बिजलीघर पर दिया धरना

नकुड 22 अगस्त इंद्रेश। क्षेत्र के नसरूल्लागढ मे निर्माणाधीन टंकी की मोटर के बिजली से चलाने का आरेाप लगाकर प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गयी। नाराज ग्राम प्रधानो अन्य ग्रामणो ने बिजली घर पर धरना दिया। उन्होंन बिजली अधिकारियो से प्रधान के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस न लेने पर आंदेालन करने की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को सढोली के प्रधान संजय चौधरी व भाकियु के संजय चौधरी के नेर्तत्व मे दर्जनो प्रधानो व ग्रामीणो ने बिजलीघर पर धरना दिया। उन्होने अधिशासी अभियंता व सहायक अंभियंता को अपने बीच बुलाकर समस्या से अवगत कराया। भाकियु नेता संजय चौधरी ने कहा कि नसरूल्लागढ मे ग्राम प्रधान के खिलाफ बिजली पर टंकी की मोटर चलाने के आरोप मे एफआईआर दर्ज करायी गयी है। गांव मे लगाये गये वाटर सप्लाई प्लाटं सोलर उर्जा से चलने है। अभी जल जीवन योजना के तहत निर्माणाधीन टंकी का काम पूरा ही नहीं हुआ हैं । न ही यह टंकी प्रधान को हेंडओवर की गयी है। ऐसे मे टकी की मोटर चलाने सवाल ही नंही हैं ।
बिना मोटर चले ही प्रधान के खिलाफ एफआईआर कराने का क्या औचित्य है। ग्रामीणो ने अधिशसी अभियंता से नसरूल्लागढ के प्रधान रणदीप राणा खिलाफ दर्ज करायी गयी एफआईआर वापस लेने की मांग की । साथ ही भविष्य मे किसी ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज न कराने की चेतावनी भी दी।
उन्होने चेताया कि अगर एफआईआर वापस नंही हुई तो आंदेालन किया जायेगा। इस मौके पर नल्हेडा के प्रधान अमित कुमार, भैरमउ के प्रधान सहेंद्र , अघ्याना के प्रधान विनोद त्यागी, बिजनाखेडी के प्रधान बोबी, मल्हामाजरा के प्रधान मोनू, छाप्पर के विकास कुमार, सहजवी के अनुज कुमार , नयागांव के अनूप सिंह, व ढोल्लामाजरा के सम्राट चौधरी शामिल रहे।
