जिला मुख्यालय पर गरजे ग्राम प्रधान

जिला मुख्यालय पर गरजे ग्राम प्रधान
  • सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते ग्राम प्रधान।

सहारनपुर। जल जीवन मिशन योजना का कार्य करने वाली संस्थाओं की कार्य शैली के विरोध में आज नवयुग नवदृष्टि ग्राम प्रधान संगठन से जुड़े प्रधानों ने अध्यक्ष संजय संजय वालिया के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सांकेतिक धरना दिया।

प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्य करने वाली संस्थाओं की निष्पक्ष जांच कराकर भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। नवयुग नवदृष्टि ग्राम प्रधान संगठन से जुड़े ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कार्य करने वाली कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  महत्वकांक्षी योजना हर घर नल हर घर जल के अंतर्गत जल जीवन मिशन का कार्य किया जा रहा है जिसमें केंद्र सरकार द्वारा कुछ कंपनियों को नामित किया गया है और वही कंपनियां इस कार्य को कर रही हैं। ग्राम प्रधान केवल इस कंपनी के कार्य में सहयोग कर रहे हैं जबकि उनका इस योजना से कोई लेना-देना नहीं है। ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कार्य करने वाली संस्थाओं की जांच कराई जाए और कार्य में लापरवाही बरतने वाले कंपनी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर क्षतिग्रस्त सडक़ों को ठीक कराया जाए।

उन्होंने कहा कि यदि कार्य करने वाली कंपनियों के खिलाफ एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन अनिश्चित आंदोलन करने को मजबूर होगा। इस दौरान ग्राम प्रधान शाह फैसल, जीशान, प्रीतम सिंह, अब्दुल वहाब, पूजा शर्मा, अतुल वालिया, शिवम कुमार, सचिन त्यागी, सतीश कुमार, विनोद कुमार, सुंदरलाल, ललित कुमार, अंकित कुमार, प्रेम शंकर, रोहित, प्रदीप कुमार, नाथीराम, सुभाष चंद्र, संदीप सिंह आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।