प्रान्त संयोजक विकास त्यागी की माता जी की रस्म पगड़ी 12 जनवरी को

प्रान्त संयोजक विकास त्यागी की माता जी की रस्म पगड़ी 12 जनवरी को

देवबंद: बजरंगदल के प्रान्त संयोजक विकास त्यागी की माता जी श्रीमति राजबाला देवी का रविवार को अचानक ह्रदय गति रुक जाने के कारण स्वर्गवास हो गया था। राजबाला देवी जी के स्वर्गवास से परिवार गहरे सदमे व दुःख में है।

परिजनों के अनुसार श्रीमति राजबाला देवी जी पूर्णरूप से स्वस्थ थी, उन्हें किसी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई समस्या नहीं थी।

आज मंगलवार को बालादेवी की अस्थियों को गंगा जी में प्रवाहित किया गया। रस्म पगड़ी 12 जनवरी, बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे निर्धारित की गयी है।

संवेदना प्रकट करने पंहुच दूर दूर से पहुँच रहे लोग
बालादेवी जी के निधन पर परिवार के साथ दुःख संवेदना प्रकट करने दूर-दूर से लोग विकास त्यागी के गांव बास्तम में पंहुच रहे है। बजरंगदल व विहिप के कई पदाधिकारी विकास त्यागी से मिलने पंहुचे। भाजपा नेता व मंत्री जसवंत सैनी, रामपुर विधायक देवेंद्र निम्न ने भी उनके आवास पहुँच कर शौक संवेदना प्रकट की।

 

 

Jamia Tibbia