जनपद में 22 नवम्बर से होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ
- जनमंच में आयोजित हुई ग्राम प्रधानों की कार्यशाला
- ग्राम सभाएं आयोजित कर शासकीय योजनाओं से पात्रों को जोडा जाएगा
- शासकीय योनजाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर आमजन को किया जाए जागरूक
- विकसित राष्ट्र के लिए प्रत्येक नागरिक का विकसित होना जरूरी – जिलाधिकारी
सहारनपुर, दिनांक 20 नवम्बर, 2023 (सू0वि0)। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में शासकीय योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढाने के लिए 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के संबंध में जनमंच सभागार में जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। जिलाधिकारी द्वारा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई गयी।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान के अन्तर्गत अपनी प्रमुख योजनाओं एवं मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएं सुलभ बनाना सुनिश्चित करें। इस दिशा में नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करना होगा ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पंहुच को सुगम बनाया जा सके। उन्होने कहा कि कोई भी देश तभी विकसित होगा जब वहां के नागरिक विकसित होंगे। माननीय प्रधानमंत्री जी की 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दूरगामी सोच के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों में सभी बढ-चढकर अपनी महत्ती भूमिका निभाएं। सभी ग्राम प्रधान सुनिश्चित करें कि इस यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतों में होने वाली सभाओं में सभी पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हे योजना का लाभ दिलाया जाए। साथ ही लाभ प्राप्त करने वाले पात्र व्यक्तियों के अनुभवों को भी साझा किया जाए।
कार्यशाला में डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना एवं नैनो उर्वरक का उपयोग आदि योजनाओं से संबंधित अभियान चलाए जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन ने कहा कि प्रत्येक नागरिक संकल्प ले कि आने वाले 25 वर्षों में हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे। सभी सामूहिक रूप से अपने-अपने दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करते रहें। उन्होने सभी ग्राम प्रधानों का आवाहन करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान एक महत्वपूर्ण कडी है। सभी ग्राम प्रधान यह सुनिश्चित करें कि उनकी पंचायत में कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होने बताया कि 22 नवम्बर से 26 जनवरी 2024 तक 07 एलईडी वैन के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसी के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा आयोजित की जाएंगी जिसमें पात्र लाभार्थियों को योजना से जोडा जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार शर्मा, उप निदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।