विजय पाल सिंह राणा बने मुजफ्फराबाद ब्लाक अध्यक्ष

- सहारनपुर में पंचायत संगठन के नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष का स्वगात करते प्रधान।
सहारनपुर [24CN] । अखिल भारतीय पंचायत संगठन की बैठक में सर्वसम्मति से मांडूवाला के प्रधान विजयपाल सिंह राणा को मुजफ्फराबाद ब्लाक का अध्यक्ष चुना गया। अखिल भारतीय पंचायत संगठन की जनता रोड स्थित प्रीत विहार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष सतवीर यादव ने कहा कि संगठन का मुख्य कार्य प्रधान पद की गरिमा को कायम रखते हुए प्रधानों की समस्याओं का निस्तारण कराने के साथ-साथ जनता की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधानों के सामने अनेक समस्याएं खड़ी हैं जिनका मिल-जुलकर समाधान कराने का काम किया जाएगा।
नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष विजयपाल सिंह राणा ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह उसके अनुरूप ही कार्य कर वह संगठन को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी प्रधान का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव के हर घर-परिवार की जिम्मेदारी प्रधान की है और वह तो मात्र ग्रामीणों के सेवक हैं।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सतवीर यादव, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ गजेसिंह, मदन सिंह, राजेश राणा एडवोकेट, मनोज चौधरी, भानूप्रताप सिंह, सुलेक चंद सैनी, नरेंद्र, तेजपाल, पवन राणा, नवीन चौधरी, सुखपाल चौधरी, अरशद खान, नोमान एडवोकेट, आसिफ, रमेश पहलवान, नीरज मुजाहिद, जसवीर सैनी, चंद्रवीर सैनी, श्रीपाल शर्मा, मोहर सिंह, इशहाक, नितिन राणा, रजनीश, नसीम, मौलवी शमीम, विक्रम सैनी आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।