विजय मिश्रा बोले- कभी भी मेरी हत्या करा सकते हैं सीएम योगी, मोदी सरकार के खिलाफ हो रही साजिश

विजय मिश्रा बोले- कभी भी मेरी हत्या करा सकते हैं सीएम योगी, मोदी सरकार के खिलाफ हो रही साजिश

  • गिरफ्तारी के बाद विधायक विजय मिश्रा ने सीधे तौर पर योगी आदित्यनाथ पर लगाए आरोप
  • विजय मिश्रा ने कहा- यूपी में माफिया की सरकार, कभी भी मेरी हत्या करवा सकते हैं योगी
  • विधायक विजय मिश्रा ने कहा कि यूपी की सरकार केंद्र की मोदी सरकार को कमजोर कर रही है

भदोही
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश में गिरफ्तार किया गया है। मध्य प्रदेश से भदोही की पुलिस विजय मिश्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो चुकी है। रवाना होने से पहले विजय मिश्रा ने कहा कि यूपी में जाति विशेष की सरकार है। उन्होंने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ रास्ते में, जेल में या कहीं पर भी उनकी हत्या करवा सकते हैं। विजय मिश्रा ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार केंद्र की मोदी सरकार को कमजोर करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अब अगर उनकी हत्या भी हो जाएगी तो लोग जाग चुके हैं, वे योगी सरकार को हटाकर ही दम लेंगे।

विजय मिश्रा ने मीडिया से कहा, ‘यूपी में जाति विशेष की सरकार है और इलाके के अपराधियों से सांठ-गांठ कर मेरी हत्या की साजिश की जा रही है। अभी भी मेरी जान को खतरा है। यूपी की सरकार केंद्र सरकार को कमजोर कर रही है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ साजिश हो रही है।’

‘जाति विशेष के कहने पर हो रहा मेरा उत्पीड़न’
योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए विजय मिश्रा ने कहा, ‘राज्यसभा और लोकसभा के चुनाव में योगी आदित्यनाथ ने मेरी मदद ली लेकिन जाति विशेष के लोगों के कहने पर मेरा और मेरे परिवार के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। यूपी में जितने भी गैंग हैं, चाहे विनीत सिंह हों, सुशील सिंह हों या सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, सभी मिलकर मेरी हत्या के प्रयास में लगे हैं। कभी भी मुझे मरवा सकते हैं। मेरे साथ दो सिपाहियों को भी मरवा सकते हैं।’

विजय मिश्रा ने आगे कहा, ‘महाकाल का दर्शन करके मुकदमे के सिलसिले में सीधे दिल्ली जा रहा था। मै ऑडियो और वीडियो जारी कर चुका हूं कि पुलिस मुझे फर्जी मुकदमें में फंसा रही है मेरी हत्या कराना चाह रही है। मैं मर भी जाऊं तो कोई दिक्कत नहीं है। अब यूपी के लोग जाग चुके हैं।’

एनकाउंटर के डर से पीछे लगीं विधायक समर्थकों की गाड़ियां
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश से हुई गिरफ्तारी के बाद भदोही पुलिस विधायक को लेकर निकल चुकी है। रविवार सुबह तक विजय मिश्रा के भदोही पहुंचने की उम्मीद है। एनकाउंटर के डर से पुलिस टीम के पीछे विधायक के लोगों की भी कई गाड़ियां चल रही हैं। विजय मिश्रा की बेटी ने भी वीडियो जारी करके कहा था कि उनके पिता को सही-सलामत ले आए और विकास दुबे जैसा एनकाउंटर ना किया जाए।


विडियों समाचार