विजय खुराना ने किया कम्भकर्ण का सशक्त अभिनय

विजय खुराना ने किया कम्भकर्ण का सशक्त अभिनय
  • सहारनपुर में रामलीला में कुम्भकर्ण का अभिनय करने वाले कलाकार।

सहारनपुर। आशुतोष रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला महोत्सव में कुम्भकर्ण वध की लीला में कलाकार विजय खुराना ने कुम्भकर्ण का सजीव अभिनय कर दर्शकों को अचम्भित कर दिया। इस कारण दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो गए। स्थानीय गुरूद्वारा रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आशुतोष रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव में कलाकारों ने कुम्भकर्ण व मेघनाथ वध की लीला का मनोहारी मंचन किया गया।

इस दौरान चौधरी साइकिल स्टोर के मालिक विजय खुराना ने कुम्भकर्ण का इतना सशक्त अभिनय किया कि दर्शकों का मन मोह लिया तथा दर्शकों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ उनके अभिनय की सराहना की।