सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर झूमने को मजबूर हुए दर्शक

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर झूमने को मजबूर हुए दर्शक
  • सहारनपुर के छुटमलपुर में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते आयोजक।

छुटमलपुर [24CN] । प्रेस क्लब के तत्वावधान में होली उत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, नृत्य, गायन के साथ-साथ रिवेंज रॉक बैंड की स्वर लहरियों का लुत्फ उठाया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने आपसी मतभेद भुलाकर सद्भावपूर्ण माहौल में होली मनाने का आह्वान किया।

कस्बा छुटमलपुर के संगम गार्डन में आयोजित समारोह का शुभारम्भ समाजसेवी संदीप त्यागी जुगनू, उ.प्र. को-ऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड के निदेशक विजेंद्र कश्यप, भाजपा जिला महामंत्री राधेश्याम शर्मा व उपेंद्र सैनी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। जबकि लिटिल फन प्ले स्कूल की अर्चना, गीतिका, शिवानी, सुहानी, मुस्कान, कनक, अक्षी व युविका ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

शैंकी गौतम व दिनेश गौतम की एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुति पर दर्शकों द्वारा खूब तालियां बटोरी गई। रिवेंज रॉक बैंड के साहिल शर्मा की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी। रिदम एकेडमी की रीना चानना के निर्देशन पर बच्चों ने राधा-कृष्णा व गणेश स्तुति पर नृत्य किया। बालक शिवाय ने महाकाल की प्रस्तुति पर मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया।

इस दौरान थाना प्रभारी मनोज चौधरी, कार्यक्रम संयोजक प्रमोद शर्मा, मोहित शर्मा, राव ताहिर पुंडीर, राधेश्याम शर्मा ने प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में नवीन खुराना, गिरिराज राणा, मांगेराम शर्मा, राजेश राणा, सुनील सैनी, मनोज कुमार, मा. रवि धीमान, ऋषिमोहन बोहरवाल, नीरज जैन, सुशील चौधरी, अंकित वर्मा, डा. मुकेश अग्रवाल, रतनेश शर्मा, आयुष काम्बोज, संयम अरोड़ा, दिनेश शर्मा, अरविंद शांडिल्य, दिनेश सैनी, अखिलेश कौशिक, सचिन बंसल, राजीव पाराशर, विपिन बंसल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश सचिव नरेंद्र शर्मा व संचालन अजय शर्मा तथा शिया चुग ने संयुक्त रूप से किया।