shobhit University Gangoh
 

दवा व्यापारियों से लाखों की ठगी, पीड़ितों ने आरोपी पर लगाया दुकान बेचकर फरार होने की तैयारी का आरोप

दवा व्यापारियों से लाखों की ठगी, पीड़ितों ने आरोपी पर लगाया दुकान बेचकर फरार होने की तैयारी का आरोप
  • सहारनपुर में एसएसपी को प्रार्थना पत्र देने जाते दवा व्यापारी।

सहारनपुर। महानगर की खान मार्केट और किशनपुरा दवा बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब कई दवा व्यापारियों ने एक दंपत्ति पर लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यापारियों के अनुसार किशनपुरा स्थित  दुकान नंबर 6 पर भाटिया मेडिसिन ट्रेडर्स के नाम से दवा का होलसेल कारोबार करने वाली श्रीमती रुचि भाटिया और उनके पति अंकित भाटिया ने विभिन्न व्यापारियों से दवाइयां खरीदकर भुगतान नहीं किया है।

व्यापारियों का कहना है कि  करीब 40 लाख रुपये का लेनदेन चल रहा था और संबंधित बिल उनके पास सुरक्षित हैं। कई बार भुगतान के लिए कहा गया तो आरोपी दंपत्ति लगातार टालमटोल करते रहे। आरोप है कि जब दर्जनों दवा व्यापारी भुगतान की मांग को लेकर दुकान पर पहुंचे तो पता चला कि आरोपियों ने रातों-रात दुकान बेच दी और सामान खाली कर दिया। 21 जनवरी 2026 को व्यापारियों को जानकारी मिली कि दंपत्ति क्षेत्र छोड़कर फरार होने की तैयारी में है।

आज सभी दवा व्यापारी भारतीय किसान यूनियन रक्षक  के प्रदेश प्रभारी सुनील ठाकुर के नेतृत्व में एसएसपी कार्यलय पहुँचे और एसएसपी आशीष तिवारी को रुचि भाटिया और अंकित भाटिया के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि आरोपियों ने दवा व्यापारियों से लाखों रुपए की मेडिसिन ली है जिनके बिल इनके पास सुरक्षित है और  दुकान बेचकर चले गये। पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों का मकान माधव नगर, परशुराम कॉलोनी के पास काली मंदिर के निकट धोबी वाली गली के आखिर में स्थित है, आरोपी इस मकान को भी भी बेचने की तैयारी में हैं।

व्यापारियों ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कानूनी कराते हुए उनकी बकाया धनराशि दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रार्थना पत्र सौंपने वालों में भारतीय किसान यूनियन रक्षक के प्रदेश प्रभारी सुनील ठाकुर, जिला प्रभारी राहुल चैधरी, अमित ओहलान, गजेंद्र नोसरान, अनिरुद्ध त्यागी, सन्नी अरोरा, अनिल गुप्ता, मानव, सानिध्य बरेजा, शेखर, अनिल आदि शामिल रहे।

Jamia Tibbia

Leave a Reply