पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर
  • सहारनपुर में नागल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया शातिर वाहन चोर।

सहारनपुर। थाना नागल पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना नागल पुलिस ने थाना प्रभारी प्रवेश कुमार व उपनिरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम, वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत झबरेड़ा रोड मंदिर के पास से एक शातिर वाहन चोर संजीव पुत्र पूरण निवासी रंढेड़ी थाना गंगोह को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली। थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी संजीव ने बताया कि उसने बरामद बाइक चार-पांच दिन पूर्व उत्तराखंड के रायपुर थाना क्षेत्र से चोरी की थी। उसने बताया कि मैंने पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए ही बाइक चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार