पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, भेजा जेल

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, भेजा जेल
  • सहारनपुर में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ा शातिर वाहन चोर।

सहारनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद कर ली।

नगर कोतवाली प्रभारी नीरज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 1 सितम्बर को वादी राजेंद्र सिंह यादव पुत्र मातादीन यादव निवासी लिंक रोड कोतवाली नगर ने अज्ञात चोर द्वारा स्कूटी चोरी कर ले जाने के सम्बंध में नगर कोतवाली में तहरीर दी थी। इस सम्बंध में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक अवशेष भाटी के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जोगियान पुल से एक शातिर वाहन चोर फैज पुत्र शाहिद निवासी नूर मस्जिद के सामने गली नम्बर-14 थाना मंडी को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी संख्या-यूपी -11बीडी-9364 बरामद कर ली।

थाना प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी फैज ने बताया कि कम पढ़ा लिखा होने के कारण उसने अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से स्कूटी चोरी की थी जिसे आज वह बेचने जा रहा था परंतु पुलिस ने उसे दबोच लिया।


विडियों समाचार