पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर
  • सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा पकड़ा गया वाहन चोर।

सहारनपुर [24CN]। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली। आरोपी ने बरामद बाइक को हरियाणा के छछरौली से चोरी किया था।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर बाजार पुलिस द्वारा कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह निर्देशन में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान खलासी लाईन स्थित लकड़ी के पुल के पास से बाइक सवार एक व्यक्ति नीरज उर्फ छोटू पुत्र अशोक कुमार निवासी न्यू शक्ति नगर कोका कोला एजेंसी के बराबर वाली गली थाना सदर बाजार को रोककर चैकिंग की गई तो बाइक संख्या एचआर- 71एच-6284 फरवरी माह में हरियाणा के छछरौली से चोरी की गई निकली। इस सम्बंध में थाना छछरौली में चोरी का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपी नीरज उर्फ छोटू के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Jamia Tibbia