पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी के वाहन बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी के वाहन बरामद
  • सहारनपुर में गंगोह पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया चोर व बरामद वाहन।

गंगोह। कोतवाली गंगोह पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी के पांच वाहन बरामद कर लिए।

मिली जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक संदीप सिंह व परवेज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तीतरों रोड से एक शातिर वाहन चोर उस्मान पुत्र दिलशाद निवासी मौहल्ला अनारकली कस्बा व थाना गंगोह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की चार बाइक व एक स्कूटी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-414/420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दबोचे गए आरोपी ने खुलासा किया कि वह व उसके जीजा शिब्बू उर्फ मुजम्मिल मिलकर कस्बा गंगोह व अन्य स्थानों से काफी से समय से बाइकें चोरी कर रहे हैं जिनमें से अधिकतर बाइकें उन्होंने राह चलते लोगों को औने-पौने दामों में बेची हैं। आज भी वह चोरी की बाइकों व स्कूटी को बेचने की फिराक में थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


विडियों समाचार