पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी के वाहन बरामद

- सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी व जानकारी देते एसपी सिटी।
सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को दबोचकर उसके कब्जे से चारी की छह स्कूटी व एक बाइक बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मंडी कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक सोनू राणा के नेतृत्व में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चैकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर सोहिल उर्फ सोहेल पुत्र महफूज निवासी पटनी थाना चिलकाना को चोरी की एक स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपी की निशानदेही पर चोरी पांच अन्य स्कूटी व एक बाइक भी बरामद कर ली।
एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि आरोपी के कब्जे से बरामद स्कूटी व बाइक विगत छह माह में पंजाब के लुधियाना के अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई थी। आरोपी ने पूछताछ के दौराना खुलासा किया कि वह अपने एक अन्य साथी शाहबान के साथ मिलकर पंजाब के लुधियाना से स्कूटी व बाइक चोरी करता है जिन्हें वह सहारनपुर में बेच देते हैं जिससे उनका काम ठीकठाक चल रहा था परंतु आज उसे मंडी कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।