पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी के सामान बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी के सामान बरामद
  • सहारनपुर में बडग़ांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी व जानकारी देते थाना प्रभारी।

बडग़ांव। थाना बडग़ांव पुलिस ने ट्यूबवैल से स्टार्टर व केबल चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से केबल चोरी करने के उपकरण, स्टार्टर, केबल व चोरी की घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

थाना बडग़ांव प्रभारी विशाल कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह, उपनिरीक्षक पंकज कुमार, विद्यानंदन व बनवारी लाल की टीम ने गांव शब्बीरपुर के जंगल से एक शातिर चोर पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी पीरबनी थाना व कस्बा रामपुर मनिहारान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपी के कब्जे से लगभग 213 फुट एल्युमुनियम का केबल, तीन स्टार्टर, केबल चोरी करने के उपकरण व चोरीकी घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली। थाना प्रभारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में दबोचे गए आरोपी ने बताया कि वह बाइक पर दिन में एक ही क्षेत्र में पास-पास स्थित ट्यूबवैलों/नलकूपों की रैकी करता है तथा रात्रि में इनसे स्टार्टर व केबल चोरी कर लेता है तथा इन्हें बेचकर पैसा कमा लेता है।


विडियों समाचार