पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, सामान बरामद

रामपुर मनिहारान। कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के निर्देशन में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शातिर चोर भोपाल उर्फ संजीव पुत्र अफला गुर्जर निवासी उर्मरी कला थाना रामपुर मनिहारान को दबोचकर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि दबोचे गए आरोपी भोपाल उर्फ संजीव ने पूछताछ में बताया कि 2 अप्रैल की रात्रि में उसने अपने साथी जोनी पुत्र ऋषिपाल निवासी उमरी कला थाना रामपुर मनिहारान के साथ मिलकर अपने गांव के ही सुशील पुत्र नारायण सिंह के घेर में रात्रि में चोरी करने के इरादे से गए थे। घेर में सुशील का ट्रैक्टर खड़ा था तथा बरामद में पशु आहार व सरसों का कट्टा रखा हुआ था। हम दोनों ने मिलकर सुशील के घेर से ट्रैक्टर ड्रोवाल, सरसों का कट्टा व पशु आहार की चोरी की थी। पशु आहार की जो बोरी आज मेरे से मिली है, यह सुशील के घर से चोरी की गई थी। जबकि अन्य सामान जौनी अपने घर ले गया था।