पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, सामान बरामद
- सहारनपुर में चिलकाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया शातिर चोर।
सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान व नाजायज चाकू बरामद कर लिया।
थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 29 जनवरी को वादी सुरेश कुमार पुत्र सुंदर सिंह निवासी भोजपुर तगा थाना चिलकाना ने रविदास मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा इनवर्टर बैटरा व तांबे की देग चोरी करने के सम्बंध में थाना चिलकाना में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुमझेड़ा रोड स्थित कब्रिस्तान के पास से एक शातिर चोर वसीम पुत्र जिंदा हसन निवासी दुमझेड़ा थाना चिलकाना को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी का इनवर्टर बैटरा व नाजायज चाकू बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।