पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, बाइक बरामद
- सहारनपुर में गागलहेड़ी पुलिस द्वारा पकड़ा गया चोर व बरामद बाइक।
गागलहेड़ी। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने एक शातिर वाहन को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली। मिली जानकारी के अनुसार थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा थाना प्रभारी सुनील नागर के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गांव चैरा खुर्द से एक शातिर वाहन चोर शाहनवाज पुत्र इकराम निवासी गांव सिरचंदी थाना भगवानपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक संख्या यूपी-11एएच-8136 बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।