नकुड़ : पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, भेजा जेल
नकुड़। नकुड कोतवाली़ पुलिस ने चोरी मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
कोतवाली नकुड़ प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया विगत् 26 जुलाई को वादी मुस्तकीम पुत्र हज्जी मंजूर निवासी ग्राम बान्दूखेड़ी थाना नकुड़ की तहरीर पर आरोपी शावेज पुत्र अफजाल, सलमान पुत्र सैय्यद व फरमान पुत्र चून्नू निवासीगण ग्राम बान्दुखेड़़ी थाना नकुड़ के खिलाफ उसकी बाईक व मोबाइल फोन चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना नकुड पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
श्री गौतम ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक सत्येन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव बान्दुखेड़ी से आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी शावेज व सलमान को पूर्व में गिरफ्तार व माल की बरामदगी कर जेल भेजा जा चुका है। पकडे गए आरोपी फरमान ने बताया कि वह नशा करने का आदि है और अपनी नशे की जरूरतो को पूरा करने के लिए कुछ दिन पहले उसने अपने साथी शावेज और सलमान के साथ मिलकर आम के बाग से अपने ही गांव के मुस्तकीम की बाईक व मोबाईल चोरी किये थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
