पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर

- सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस द्वारा दबोचा गया आरोपी।
सहारनपुर [24CN]। थाना कुतुबशेर पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के 8 मोबाइल व नाजायज छूरा बरामद कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ उपनिरीक्षक बचनसिंह अत्री व उपनिरीक्षक राहुल कुमार ने खजूरवाली गली सराय मरदान अली के पास से एक शातिर आकिब पुत्र खुर्शीद निवासी सराय मरदान अली खजूर वाली गली निकट जाफरान होटल थाना मंडी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आकिब के कब्जे से 31 जुलाई की रात्रि में मौहल्ला सराय फैज अली में विभिन्न घरों से चोरी किए गए आठ मोबाइल व एक नाजायज छूरा बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी आकिब का चालान काटकर जेल भेज दिया।