लूटी गई कार सहित शातिर लुटेरा गिरफ्तार

- सहारनपुर में थाना नकुड़ पुलिस द्वारा दबोचा गया लुटेरा।
नकुड़ [24CN]। थाना नकुड पुलिस ने एक शातिर लूटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गयी ईको कार बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नकुड़ पुलिस ने एसएसपी आकाश तोमर के निर्देश पर जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के कुशल नेतृत्व में विगत दिवस वादी मुकदमा विनोद कुमार पुत्र शामदेव निवासी अम्बाला कैन्ट हरियाणा द्वारा तहरीर देकर सूचना दी गई थी कि अज्ञात बदमाश द्वारा वादी को चाकू दिखाकर उसकी गाड़ी ईको कार को लूट कर ले गए हैं।
थाना नकुड़ पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर सुरजीत पुत्र राजवीर निवासी पंवार खेड़ा थाना बाबरी जनपद शामली को ग्राम नानूवाला रोड से यमुना की तरफ कच्चे रास्ते के चौराहे पर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 नाजायज चाकू व घटना में लूटी गयी गाड़ी ईको कार बरामद कर ली। पुलिस टीम में प्रभारी निरीखक नकुड़ नरेश कुमार, एसआई देवेश कुमार, आरक्षी नीरज, सन्नी राणा, प्रशांत शामिल रहे।