पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर मोबाइल चोर, दो फरार

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर मोबाइल चोर, दो फरार
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचा गया आरोपी।

सहारनपुर [24CN]। थाना कुतुबशेर पुलिस ने एक शातिर चोर को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल व बाइक बरामद कर ली। जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ उपनिरीक्षक बचन सिंह अत्री व उपनिरीक्षक राहुल कुमार ने वाल्मीकि बस्ती पुराना शुगर मिल के पास से मोबाइल लूटकर फरार होने का प्रयास करने वाले आरोपी जावेद पुत्र अल्लादिया निवासी पीरवाली गली थाना मंडी को नागरिकों की मदद से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-392/411 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।