चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने दबोचा शातिर बदमाश

- सहारनपुर में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया शातिर अपराधी।
सहारनपुर [24CN]। नगर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक, मोबाइल व अवैध असलाह बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी ए. के. सोलंकी के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत नुमाईश कैम्प चौकी प्रभारी राजेंद्र गिरि के नेतृत्व में मुख्य आराक्षी हरेंद्र, जितेंद्र, जुगल व आरक्षी साजिद बीती रात्रि 11 बजे गश्त कर रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह राधा विहार गली नम्बर-1 में पहुंचे तो वहां कुख्यात अपराधी रिंकू उर्फ आकाश उर्फ हुडम पुत्र राकेश सैनी उर्फ फौजी निवासी हलालपुर देहात कोतवाली ट्रांसफार्मर के पास खड़ा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
इसी दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, 2 कारतूस, चोरी की बाइक व दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए। थाना प्रभारी अशोक सोलंकी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है जिसका काफी लम्बर आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने आरोपी का वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।