पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर आरोपी

- सहारनपुर में थाना जनकपुरी पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी।
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नाजायज छूरी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी डा. विपिन ताड़ा के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जनकपुरी पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन व उपनिरीक्षक सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक आरोपी कासिफ पुत्र जाहिद निवासी नूर बस्ती थाना कोतवाली नगर पोस्टमार्टम हाऊस के पास से सड़क पुख्ता से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 नाजायज छूरी बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार दबोचे गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह बरामद छूरी को लोगों को डराने-धमकाने के लिए अपने पास रखता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही धारा-4/25 शस्त्र अधिनियम में चालान कर जेल भेज दिया।