उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष योगेंद्र डिमरी की अध्यक्षता तथा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में हुई बैठक

उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष योगेंद्र डिमरी की अध्यक्षता तथा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में हुई बैठक

सहारनपुर । उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) श्री योगेंद्र डिमरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जनपद की पांचों तहसीलों में भूकम्प एवं अग्निकांड को लेकर 19 सितम्बर 2025 को होने वाले मॉक एक्सरसाइज तथा जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण सहारनपुर द्वारा आपदा बचाव को लेकर जनपद में किये जा रहे कार्याें की समीक्षा बैठक की गयी।

जनपद स्तर पर किये जा रहे कार्यों को देख कर उपाध्यक्ष रि0 लेफ्टिनेंट जनरल श्री योगेन्द्र डिमरी पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।

उपाध्यक्ष रि0 लेफ्टिनेंट जनरल श्री योगेन्द्र डिमरी ने सभी उप जिलाधिकारियों से 19 सितम्बर 2025 को होने वाले मॉक एक्सरसाइज के संबंध में जानकारी ली। सभी उप जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने तहसील में मॉक एक्सरसाइज के संबंध में की गई तैयारी को विस्तार पूर्वक बताया गया।

जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों को 19 सितम्बर 2025 को होने वाले मॉक एक्सरसाइज के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में जिला आपदा विशेषज्ञ पंकज कुमार मिश्र द्वारा जनपद स्तर पर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्यों को पावर प्वाईंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी, नगर आयुक्त श्री शिपू गिरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सलिल कुमार पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप सिंह l, समस्त उपजिलाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia