उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दिया इस्तीफा तो पवन खेड़ा ने उठाए सवाल, बोले- ‘पर्दे के पीछे खेल, BJP भारी तनाव में…’

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दिया इस्तीफा तो पवन खेड़ा ने उठाए सवाल, बोले- ‘पर्दे के पीछे खेल, BJP भारी तनाव में…’

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे को लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और बीजेपी नेताओं की चुप्पी को संदिग्ध बताया है और कहा है कि इससे स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि पर्दे के पीछे कुछ बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम चल रहा है.

पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “देश के उपराष्ट्रपति ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय और बीजेपी से जुड़े किसी भी व्यक्ति ने अब तक ना उन्हें स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं और ना ही उनका धन्यवाद किया. यह चुप्पी इस बात की ओर इशारा करती है कि पर्दे के पीछे कोई बड़ा खेल चल रहा है और बीजेपी भारी तनाव में है.”

विपक्ष ने जताई आशंका

धनखड़ के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस ही नहीं, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और तृणमूल कांग्रेस जैसे विपक्षी दल भी सवाल उठा चुके हैं. कई नेताओं ने इसे सामान्य इस्तीफा मानने से इनकार करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद से अचानक हटना कोई साधारण बात नहीं हो सकती.

बीजेपी की ओर से अब तक चुप्पी

उल्लेखनीय है कि जगदीप धनखड़ ने अपना इस्तीफा सोमवार को राष्ट्रपति को सौंप दिया था, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया, लेकिन अब तक न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न ही किसी वरिष्ठ बीजेपी नेता ने सार्वजनिक रूप से कोई बयान दिया है. न ही उन्हें शुभकामनाएं दी गई हैं और न ही उनके कार्यकाल के लिए धन्यवाद प्रकट किया गया है.

राजनीतिक हलकों में कयासों का दौर जारी है कि क्या धनखड़ की अचानक विदाई के पीछे कोई सियासी रणनीति है, या उन्हें किसी अन्य जिम्मेदारी की ओर बढ़ाया जा रहा है.