शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति ने भारत हायर एजुकेशन समिट 2025 में लिया हिस्सा
गंगोह। सहारनपुर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह को कांफ्रेंडरेशन ऑफ़ इंडियन प्राइवेट यूनिवर्सिटीज द्वारा एसजीटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम में आयोजित भारत हायर एजुकेशन समिट 2025 में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।
यह एजुकेशन समिट 24 दिसम्बर 2025 को श्री गुरु गोबिंद सिंह ट्राइसेंचुरी यूनिवर्सिटी हरियाणा राज्य के गुरुग्राम जिले में आयोजित की गई, जिसमे प्रो.(डॉ.) अनिल सहस्रबुद्धे (एनबीए एवं एनएएसी अध्यक्ष), प्रो.(डॉ.) जी.एस चौहान, जॉइंट सेकेरेटरी, यूजीसी, प्रो.(डॉ.) भूषण पटवर्धन, नेशनल रिसर्च प्रोफेसर, आयुष मिनिस्ट्री, प्रो. (डॉ.) सुनील राय, कुलाधिपति, यूपीइएस देहरादून, डॉ. राहुल कराड फाउंडर, सीआईपीयू, एमआईटी, वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे एवं अन्य गणमान्य अकेडमिशियन ने भाग लिया।
इस भारत हायर एजुकेशन समिट 2025 में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने सम्बोधन में ग्रामीण क्षेत्र एवं कम्युनिटी सर्विसेज में रिसर्च को बढ़ावा देने पर जोर दिया, उन्होंने बताया शोभित विश्वविद्यालय जिला सहारनपुर व इसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों एवं स्कूलों में फ्री मेडिकल ओपीडी, प्राकृतिक चिकत्सा एवं योगा कैंप का समय समय पर आयोजन करता है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिए फ्री आदर्श हेल्थ कार्ड बनाये गए है, जिससे लोगो को स्वास्थ्य एवं मेडिकल की उत्तम सुविधा गांव में ही मिल सके। आगे उन्होंने बताया कि भारत हायर एजुकेशन समिट 2025 का आयोजन देश की उच्च शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस समिट में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ, नीति-निर्माता, शिक्षाविद् और संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है। कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च शिक्षा में नवाचार, डिजिटल तकनीक का उपयोग, शोध की गुणवत्ता, कौशल विकास तथा वैश्विक स्तर पर भारतीय शिक्षा की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
