मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे VHP नेता आलोक कुमार व भाजपा नेता आदेश गुप्ता
नई दिल्ली । दिल्ली के बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के बाद हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा के लिए रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और भाजपा प्रदेश आदेश गुप्ता व सांसद हंसराज हंस समेत कई लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर रिंकू के परिजनों मौजूद रहे। उन्होंने रिंकू की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में रिंकू की मां राधा शर्मा ने कहा मेरे बेटे ने दो बार अपना खून देकर आरोपित के परिवार की जान बचाई लेकिन उन्होंने रिंकू के पीठ में छुरा घोंप दिया। सभी हत्यारों को फांसी दिया जाए। उन्होंने मंच पर काफी देर तक जी श्री राम के नारे लगाए।
मिली जानकारी के मुताबिक, रिंकू शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के नेता और कार्यतकर्ता पहुंचे। सभी लोगों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग की।
मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा के श्रद्धांजलि सभा में जय श्री राम के नारे भी लगाए गए। श्रद्धांजलि देने वाले लोगों ने कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए।
बता दें कि मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (अपराध शाखा) ने शनिवार को शुरू कर दी। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की टीम शनिवार को मंगलोपुरी स्थित घटनास्थल पर पहुंची। वहीं फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया। इसके बाद एफएसएल की पांच सदस्यीय टीम ने रिंकू के घर और अस्पताल में जाकर साक्ष्य एकत्र किए।
10 फरवरी को हुई थी रिंकू की हत्या
रिंकू शर्मा की 10 फरवरी को मंगोलपुरी स्थित घर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। वह बालाजी एक्शन अस्पताल में लैब टेक्नीशियन भी थे। इस मामले में पुलिस पड़ोस में रहने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार भी कर चुकी है। रिंकू के स्वजन का आरोप है कि वह गत पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली गई रैली में शामिल हुए थे, इसलिए आरोपित उनसे दुश्मनी निकालना चाहते थे। इसी रंजिश में रिंकू की हत्या कर दी गई। वहीं, पुलिस का कहना है कि उनकी जन्मदिन पार्टी में रेस्टोरेंट में हमला करने वालों से झगड़ा हुआ था।