विहिप – बजरंगदल ने कावड़ यात्रा के दौरान मांस की दुकानो को बंद रखने की मांग की

विहिप – बजरंगदल ने कावड़ यात्रा के दौरान मांस की दुकानो को बंद रखने की मांग की
एसडीएम को ज्ञापन देते विहिप व बजरंगदल कार्यकर्ता

नकुड। हिंदु संगठनो ने कावड यात्रा के समापन तक क्षेत्र के कावड मार्गो पर मांस की दुकाने पूर्ण रूप से बंद कराने की मांग की हैं।

शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजंरगदल ने एसडीएम संगीता राघव को इस आशय का ज्ञापन दिया। इस मौके पर विश्व हिंदु परिषद के जिलाध्यक्ष दिग्विजय त्यागी व जिला मंत्री संदीप चौधरी ने कहा कि कावंड यात्रा एक धार्मिक यात्रा है। इस दौरान भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिये कावड मार्गो पर स्थित भोजनालयो, ढाबो, फल व जूस की दुकानो के मालिको व विक्रेताओ की पहचान के लिये उनकी पहचान स्पष्ट रूप से दर्शायी जानी चाहिए।

ज्ञापन मे उन्होने कहा कि सावन के पवित्र माह मे कावड यात्रा मे सनातन समाज की प्रगाढ निष्ठा है। कावडियो की सात्विकता व सुचिता बनाये रखने के लिये प्रशासन को इन मुददो पर अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए।

ज्ञापन देने वालों में बजरंगदल के जिला सहसंयोजक अंबुज शर्मा, अंजू त्यागी, नीरज चौधरी, आँचल पांचाल, आकाश चौधरी, अक्षय चौधरी, राहुल तोमर, विकास, आशीष, सम्राट, सुभाष कश्यप, सतीश पांचाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे