गौकशी के विरोध में सड़कों पर उतरे विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता, डीएम को सौंपा ज्ञापन
![गौकशी के विरोध में सड़कों पर उतरे विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता, डीएम को सौंपा ज्ञापन](https://24city.news/wp-content/uploads/2023/12/12spur1.gif)
- सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी करते विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता।
सहारनपुर। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के आयाम गौरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं ने जनपद में हो रही गौकशी की घटनाओं के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गौकशी के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाने की मांग की।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता महानगर मंत्री अनुज शर्मा व महानगर गौरक्षा प्रमुख शक्ति कुमार के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जनपद में हो रही गौकशी की घटनाओं के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विगत कुछ समय से नगर निगम क्षेत्र में कमेले नाम की जगह पर बड़े पैमाने पर गौकशी हो रही है जो बहुत ही पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि गौरक्षा विभाग के महानगर प्रमुख शक्ति कुमार के नेतृत्व में विगत 15 दिन से कुछ कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से लगाया गया है जिस कारण जानकारी मिल रही है कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही व्यवस्थित योजनाओं को कुछ अधिकारी पलीता लगाने का काम कर रहे हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उनका कहना था कि यदि नगर निगम द्वारा संचालित मृत पशु कटान स्थल को मानकों के अनुरूप नहीं चलाया गया और उस स्थान पर गौकटान हुआ तो बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा नगर निगम पर ताला लगाने का काम किया जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी से मृत गौवंश के अंतिम संस्कार के लिए भूमि अधिग्रहण किए जाने की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों में महानगर सहमंत्री अभिषेक, आलोक, बसंत, शानू, ललित, दीपक, मानू, नितिन, अमित, अजय चैहान, आदित्य, जय राणा, रोबिन, शिवा, पारस, राहुल, अंश, जतिन, अजय भानू, विशाल, सचिन, अशोक, मंदीप, सोनू, हर्ष, कर्मवीर आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।