इस्लामिक कट्टरता के विरुद्ध विहिप व बजरंग दल ने भरी हुंकार

सहारनपुर [दिग्विजय त्यागी]। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने देश में लगातार बढ़ रही कट्टरता व हिंसा के विरोध में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर हिंसा व उन्माद फैलाने वाले कट्टरपंथी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्याध्यक्ष जयपाल सिंह व बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ता हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुए तथा देश में बढ़ रही जेहादी कट्टरता व हिंसा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए जयपाल सिंह ने कहा कि देशभर में इस्लामिक जेहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है। हिंदुओं पर योजनाबद्ध तरीके से हमले किए जा रहे हैं। रामनवमी व हनुमान जयंती की शोभायात्राओं पर पथराव किया गया। हिंदू समाज अपने ही देश में अपने आराध्य देवी-देवताओं की शोभायात्रा नहीं निकाल पा रहा है। हमे एकजुट होकर इस इस्लामिक कट्टरता के खिलाफ आवाज उठानी होंगी।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने कहा कि नूपुर शर्मा का बयान तो एक बहाना है दरअसल ये लोग देश की मोदी सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों, राम मंदिर निर्माण व धारा 370 हटाने पर कुछ न कर पाने का मलाल हिंसा कर निकाल रहे है। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल इस्लामिक कट्टर पंथियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग प्रशासन से करता है।
विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह सेवा प्रमुख रवींद्र तोमर ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कट्टरता के विरुद्ध खड़े होने की बात कही।
दंगाइयों को चिन्हित कर लगाई जाए रासुका
प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि हाल ही में नुपूर शर्मा व नवीन जिंदल के बयान को लेकर विगत दो शुक्रवारों को जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से हमले किए गए। हिंदुओं के घरों, दुकानों व वाहनों को आग लगा दी गई। शासकीय सम्पत्ति और मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से निकली उन्मादी भीड़ व दंगाइयों को चिन्हित कर रासुका लगाने,भीड़ को भड़काने वाले मुल्ला-मौलवियों व सेकुलर नेताओं की पहचान कर उन पर रासुका लगाकर जिला बदर करने, देशभर में जहरीले भाषण देने वालों को चिन्हित करने, जिन मदरसों व मस्जिदों से उन्मादी भीड़ निकली उनकी एनआईए से जांच कराई जाए।
इस दौरान विहिप के प्रांत प्रचार विभाग सदस्य रमेश चंद शर्मा, डॉ वीरेंद्र चौधरी, अमित वशिष्ठ, मोंकित पुंडीर, सागर भारद्वाज, हरीश कौशिक, नवाब सिंह, दिग्विजय त्यागी, अक्षय,अनुज शर्मा, संदीप सैनी, अरूण शर्मा, आवेश, नितिन, विकास, आलोक, दीपक, संदीप, ऋषभ, हरिओम आदि मौजूद रहे।
एसपी सिटी से भी मिले विहिप पदाधिकारी
ज्ञापन देने के बाद विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी अलग से एसपी सिटी से भी मिले व दंगाइयों पर पुलिस की कार्यवाही में कोई कोताही नहीं बरतने की बात कही। एसपी सिटी राजेश कुमार ने आश्वस्त किया कि दंगाइयों पर कोई रियायत नहीं बरती गई व न बरती जाएगी। पुलिस दंगाइयों को ढूंढ-ढूंढ कर कठोर कार्यवाही करेगी। एसपी सिटी से मिलने वालों में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत कार्याध्यक्ष जयपाल सिंह, प्रांत सह सेवा प्रमुख रवींद्र तोमर, जिला कार्याध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, नवाब सिंह, जिला सह मंत्री अमित वशिष्ठ, जिला प्रचार प्रमुख दिग्विजय त्यागी, तेलुराम सैनी, ऋषभ त्यागी आदि रहे।