मोबाइल कम्पनी के खिलाफ विक्रेताओं ने दिया धरना
- सहारनपुर में पदक विजेता खिलाड़ी का स्वागत करते आयोजक।
सहारनपुर [24CN]। ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन से जुड़े मोबाइल विक्रेताओं ने एक बड़ी मोबाइल कम्पनी द्वारा के सीरीज के स्टॉक की ऑनलाइन एक्सक्लुजिव चैनल पर बिक्री के विरोध में कम्पनी डिस्ट्रीब्यूटर के कार्यालय बाहर धरना व भूख हड़ताल की तथा डिस्ट्रीब्यूटर को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान कराने की मांग की।
ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन से जुड़े मोबाइल विक्रेता दिल्ली रोड स्थित एक बड़ी मोबाइल कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर्स के कार्यालय पर पहुंचे तथा कम्पनी के के. सीरीज के स्टॉक की ऑनलाइन एक्सक्लूजिव चैनल पर बिक्री के खिलाफ नारेबाजी कर धरने व भूख हड़ताल पर बैठ गए। धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कम्पनी अच्छे मॉडल्र्स के मोबाइल को रिटेलर्स के पास नहीं पहुंचाती तथा उसकी ऑनलाइन बिक्री करती है जिस कारण रिटेलर्स दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और उनके कारोबार बंद होने के कगार पर हैं। उन्होंने कम्पनी के इस तरह के रवैये पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि रिटेलर्स को भी अच्छे मॉडल्र्स पहुंचाए जाएं ताकि वह उनकी बिक्री रोजी-रोजी कमा सकें। यदि ऐसा नहीं किया गया तो मोबाइल विक्रेता आंदोलन का बिगुल बजाने को मजबूर होंगे। इस दौरान प्रवीण तनेजा, निकुंज बंसल, अमित सेठी, ईशु बतरा, विकास भाटिया, सलमान, राजेश, गौरव गर्ग, यश, अंकुर सेठी, बिल्लू आदि मौजूद रहे।
