03 एवं 04 फरवरी को प्रोसेस एण्ड प्रोडेक्ट डवलपमेन्ट सेन्टर आगरा में वेण्डर विकास कार्यक्रम एवं उत्पादों की प्रदर्शनी होगी आयोजित

सहारनपुर । आजादी के अमृत काल में भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए एवं नए उद्योगों को बढावा देने, आयात को कम करने और ’’मेक इन इण्डिया’’ के विचार को मजबूती प्रदान करने हेतु सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, एमएसएमई-विकास कार्यालय, आगरा, नेशनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स-आगरा के सहयोग के साथ, रेल मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, इण्डियन आयल कारपोरेशन लि0 (मथुरा रिफाइनरी), न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन, उद्योग विभाग एवं अन्य केन्द्रीय उपक्रमों के साथ 03 एवं 04 फरवरी, 2023 को प्रोसेस एण्ड प्रोडेक्ट डवलपमेन्ट सेन्टर (पीपीडीसी), हाथरस रोड, आगरा में ’’वेण्डर विकास कार्यक्रम’’ एवं उत्पादों की प्रदर्शनी’’’ का आयोजन करने जा रहा है।

उक्त प्रदर्शनी में रेलवे व रक्षा मंत्रालय एवं अन्य केन्द्रीय उपक्रमों द्वारा खरीद किए जाने वाले उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम द्वारा निर्मित अपने उत्पादों को स्टालों में प्रदर्शित किया जायेगा। इस दौरान ’’वायर-सेलर मीट’’ क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा और इसके साथ वेन्डर रजिस्ट्रेशन भी कराया जायेगा। पब्लिक प्रोक्योरमेन्ट पाॅलिसी और एमएसएमई के विकास हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार की लाभप्रद अन्य योजनाओं से भी अवगत कराया जाएगा।

क्षेत्रीय कार्यालय, आगरा के उप निदेशक, श्री बृजेश यादव, भारतीय उद्यम विकास सेवा द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त औद्योगिक संगठनों एवं उद्यमियों से दिनांक 03 व 04, फरवरी, 2023 को आयोजित होने वाले ’’वेण्डर डवलपमेन्ट प्रोग्राम’’ में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है। उक्त प्रदर्शनी में लगाये जाने वाले स्टाॅल सीमित होने के कारण पहले आवत-पहले पावत के आधार पर निःशुल्क आवंटित किये जायेंगे।