नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चालकों को किया जागरूक
- सहारनपुर में वाहन चालकों को जागरूक करते परिवहन विभाग के अधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । सम्भागीय परिवहन कार्यालय के तत्वावधान में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इसी कड़ी में शहर में अवैध रूप से चल रहे रेहड़ा जुगाड़ वाहनों के विरूद्ध भी यातायात विभाग के साथ मिलकर प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। सम्भागीय परिवहन कार्यालय के तत्वावधान में चल रहे जागरूकता अभियान में वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, सीट बैल्ट का प्रयोग न करने वाले, गलत दिशा में वाहन चलाने तथा बिना हेलमेट व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राधेश्याम के नेतृत्व में चलाए गए जागरूकता अभियान में जनपद के विभिन्न चौराहों तथा अम्बाला रोड, देहरादून रोड व दिल्ली रोड पर यातायात विभाग के साथ मिलकर जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान वाहन चालकों को वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, हैलमेट व सीट बैल्ट न लगाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने तथा शराब पीकर वाहन न चलाने के सम्बंध में जागरूक किया गया। इसके अलावा शहर में अवैध रूप से चल रहे रेहड़ा व जुगाड़ वाहन के विरूद्ध भी प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। इस सम्बंध में रेहड़ा चालकों से अपील की गई कि रेहड़े का संचालन पूर्णरूप से अवैधानिक है। इससे न केवल जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है वरन दुर्घटना भी हो रही है। इसलिए रेहड़ों को समाप्त करा लें अन्यथा इनके खिलाफ अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सम्भागीय परिहवन अधिकारी प्रवर्तन राधेश्याम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम दल आर. पी. मिश्रा, यात्री/माल कर अधिकारी खेमानंद पांडेय, यातायात निरीक्षक पवन सिंह तोमर एवं भारी संख्या में वाहन व्यवसायी व वाहन चालक मौजूद रहे।