shobhit University Gangoh
 

वाहन चालकों को महिला सुरक्षा, सम्मान एवं यातायात नियामों  के प्रति जागरूक किया

  • सडक सुरक्षा सप्ताह के दुसरे दिन आज व्यवसायिक वाहन चालकों एवं लाईसेंस आवेदकों, वाहन चालकों को महिला सुरक्षा एवं सम्मान, यातायात नियमों की जागरूकता तथा कोविड-19 महामारी से बचाव के उपायों की जानकारी दी। साथ ही यातायात नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा विभिन्न प्रकार के दुर्घटना के विडियों को दिखाकर वाहन चालकों को सडक दुर्घटना के प्रति जागरूक किया गया।

सहारनपुर [24CN]। सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री राधेश्याम ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वयं सेवी संस्था सेवलाईफ फाउन्डेशन के सहयोग से सभी 75 जनपदों में यातायात सुरक्षा का आॅनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में वाहन चालकों एवं परिचालकों को यात्रा के दौरान महिलओं की सुरक्षा एवं सम्मान का ध्यान रखने के लिये जागरूक किया जा रहा है। सेव लाईफ फाउन्डेशन द्वारा दिये गये प्रशिक्षण से वाहन चालकों को काफी लाभ हुआ तथा परिवहन विभाग द्वारा इस नई पहल का व्यापक स्वागत किया गया।

सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत सडक सुरक्षा व कोविड-19 जागरूकता प्रचार वाहन द्वारा जिला मुख्यालय के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर गीत, स्लोगन, नारे द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया। इसके साथ ही सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री राधेश्याम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, श्री आर0पी0मिश्रा,  यात्री/मालकर अधिकारी श्री खेमानन्द पाण्डेय  द्वारा प्रचार वाहन के साथ देहरादून रोड पर दोपहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को सडक सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट, हेन्डविल, स्टीकर आदि वितरण कर लोगों को यातायात नियमों एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशों यथा मास्क पहनना, दो गज दूरी बनाये रखना आदि की अपील की गयी।
इस अवसर पर सम्भागीय परिवहन निरीक्षक श्री अमित सैनी, प्रवर्तनकर्मी, कार्यालय के कर्मचारी तथा वाहन व्यवसायी कार्यशाला में उपस्थित रहें।

Jamia Tibbia